किस्मत में कुछ नही है...

और हाथ भरा पडा है लकीरो से...
Continue Reading | comments

गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया!
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया!
थक के जब सितारों से पनाह ली!
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया! 
Continue Reading | comments

बदल जाती है जिन्दगी की सच्चाई उस वक्त,

जब कोई अपना, अपने सामने, अपना नही रहता।।
Continue Reading | comments

पता नहीं मेरे आँसूं जीतेंगे या तेरी यादें,
बस दोनों रुकने का नाम नहीं लेते !!
Continue Reading | comments

सुना है तेरे शहर का मौसम बड़ा सुहाना हो रहा है..
अगर इजाजत हो तो एक शाम चुरानी है !!
Continue Reading | comments

मैने तो हाथ उठाया था यूँ ही , असर असा हुआ की दुआ बन गई .............

जिंदगी थी मेरी जो कजा बन गई ,
कलम अब दर्दे- दिल की दवा बन गई 
ना कह मुझे हयाते -रोज  गुजारने  को ,
मेरे लिए जिंदगी अब सजा बन गई ,
मैने  तो हाथ  उठाया था यूँ  ही ,
असर असा हुआ की दुआ  बन गई /
तड़फ़ना हो तो मौत क्योंकर आती 
सुना हैं "दीप " वो भी खुद बन गई //



Continue Reading | comments

शायद उनकी भी जुस्त -जु हैं कोई.......

दामन थामा हैं जो उन्होंने "दीप"
शायद उनकी भी जुस्त -जु  हैं कोई /

****************************
गिला नही हैं निगाहो से दीप
आदत हैं उन्हें तो नाम रहने की /

****************************

मालूम न था बेवफाई भरी फिदरत में उनकी ,
वरना वफ़ा करके इतना बड़ा गुनहा  न करते /

**********************************

सो  गई  सदा के लिए ये आँखे तो क्या ?
छुपा के जमाने से इनमे तेरी तस्वीर लिए जा रहे है /


Continue Reading | comments

इंतजार में उनके पहले ही बहुत सावन गुजर गए........

इंतजार में उनके पहले ही बहुत सावन गुजर गए,
आज जब वो मिले भी तो बचाकर दामन  निकल गए ,
उनके आँखों में मेरी खातिर कितनी  नफरत है आज 
देखकर बेरुखी खु -ब -खुद आँशु निकल गए 
अफशोस  रहेगा तमाम -उम्र उनके रूखेपन पर मुझे 
भुलाकर सब कस्मे वादे आज कितने बदल गए 
दखल न देना जिंदगी में  दीप ,आइन्दा
कहकर फिर दबे - पाँव  निकल गए। 

Continue Reading | comments

...........परेसान हूँ मैं





अपनी हालत का भी अहसास नही है मुझको ,

मैंने लोगो से सुना है के परेसान हूँ मैं /
Continue Reading | comments

दोस्तों जिसने भी देखा हमें पत्थर उठा लिया ............





पूछो क्या क्या सदमा उठा लिया 
ये दिल जो एक बार तुमसे लगा लिया 

किया था वादा उम्र भर साथ चलने का ,
हमने हाथ जो बढ़ाया युम्ने दमन बचा लिया 

हमारी दीवानगी थी शायद एक फूल पाने की ,
अपना सारा का सारा गुलशन जला लिया 

तेरे राह में छोड़ कर जाने का गम नही था 
हमने आंसुओ को अपना हमसफ़र बना लिया 

ए -दुश्मनो दुआ ना करना करना मेरी मौत के लिए 
आज दोस्तों की खातिर खुद को मिटा लिया 

तुमसे नही गिला है शायद   बदनशीबी  है अपनी 
 दोस्तों जिसने भी देखा हमें पत्थर उठा लिया /
Continue Reading | comments

bharosa nhi rha apne saye par bhi.............

 दिल भी बिखरा टूटे अरमान देखकर ,
कदम भी थम गए राहे सुनसान देखकर ,
गुजरेगी हयात कैसे चंद तिनको के सहारे I 
ख्याल आता हैं सामने तूफान देख कर ,

वैसे तो याद आती ही नही उनकी  कभी ,
छलक गई आँखे जिंदगी वीरान देखकर ,
भरोसा नही रहा अपने साये पर भी 
दर लगता है दरवाजे पर मेहमान देख कर ,
हयात -ए -सफर की आखरी मंजिल है यही 
सोचता है दिल "दीप " सामने सैमसन देखकर II 
Continue Reading | comments

कोई खुशियों की चाह में रोया........................

कोई खुशियों  की चाह  में रोया ,
कोई दुखों की पनाह में रोया ,
अजीब सिलसिला है ये जिंदगी का 
कोई भरोसे के लिए रोया 
कोई  भरोसा करके रोया 


Continue Reading | comments

HINDI SHAYARI

Bewafa Shayari

Love Shayari

Love SMS

Latest Shayari

 
Support : Creating Website | Johny Template | Maskolis | Johny Portal | Johny Magazine | Johny News | Johny Demosite
Copyright © 2011. Mehfil a Shayari - All Rights Reserved
Template Modify by Creating Website Inspired Wordpress Hack
Proudly powered by Blogger